नई शराब नीति को कैबिनेट की हरी झंडी
देहरादून। राज्य कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को हरी झंडी दे दी। नई नीति के लागू होते ही राज्य में शराब सस्ती हो जाएगी।
सोमवार देर शाम हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति पर मुहर लगा दी है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए शराब को सस्ता करने का निर्णय है।
नए वित्तीय वर्ष में शराब से चार हजार करोड़ की कमाई का लक्ष्य रखा गया है। उक्त लक्ष्य गत वर्ष के मुकाबने करीब चार सौ करोड़ अधिक है।
नई नीति के मुताबिक राज्य में बिकने वाली प्रत्येक बोतल पर तीन रूपये सेस लगेगा। ये उपकर खेल, गोवंश संरक्षण और महिला उत्थान के लिए लिया जाएगा।