पूर्व फौजी ने पहले पत्नी और फिर स्वयं को गोली से उड़ाया
ऋषिकेश। रानीपोखरी थाने के रखवाल गांव में एक पूर्व फौजी ने पहले पत्नी को गोली मारकर मौत के घाटा उतार फिर स्वयं को गोली से उड़ा दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है।
घटना गुरूवार करीब साढ़े नौ बजे की है। रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक रखवाल गांव निवासी सेना के पूर्व ऑर्नरी कैप्टर बृजेश कृषाली ने अपनी पत्नी कुसुम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। कुछ ही देर बार पूर्व फौजी ने स्वयं को भी गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गोली की आवाज जरूर सुनी। मगर, इसे बंदर भगाने के लिए पटाखे दगना समझा गया। काफी देर बाद घर से रोने की आवाज आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस और 108 को सूचित किया।
पूर्व फौजी ने घटना को क्यों अंजाम दिया इसको लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। किसी प्रकार के पारिवारिक विवाद की बात भी सामने नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि परिवार हर दृष्टि से खुशहाल है।
बहरहाल, पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।