पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला ओल्ड मसूरी रोड पर वन भूमि से कब्जाने से संबंधित है।
उल्लेखनीय है कि राज्य का पुलिस प्रमुख के पद पर रहते हुए आईपीएस आफिसर बीएस सिद्धू ने राजपुर रोड पर वन भूमि के पेड़ों को कटवा दिया था। इसके लिए उन्होंने ओल्ड मसूरी रोड पर फर्जी कागजात व मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर वन भूमि कब्जा दी थी।
करीब 12 साल पुराने इस मामले में तब हो हल्ला होने पर डीजीपी रहे सिद्धू ने वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया था। उनके रिटायरमेंट के वक्त भी ये मामला खूब सुर्खियों में रहा। वन विभाग ने इस मामले में शासन ने सिद्धू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।
शासन की हरी झंडी मिलने के बाद सिद्ध समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसमें मेरठ के दो वकील भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उनके माध्यम से ही जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए गए। इसके अलावा उस वक्त के एक रेवन्यू ऑफिसर और कुछ और लोग शामिल हैं। इस मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी तय बताई जा रही है।