पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बस हादसे के घायलों का हालचाल जाना
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। हरिद्वार सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर मार्चुला बस हादसे के घायलों का हालचाल जाना।
शनिवार को सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स पहुंचे और यहां उपचारार्थ भर्ती मार्चुला बस हादसे के घायलों का हालचाल जाना। सांसद रावत ने एक-एक घायल और उनके तीमारदारों से जानकारी ली और सभी को भरोसा दिलाया कि उन्हें अच्छा उपचार दिया जा रहा है।
उन्होंने उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी जानकारी ली और सभी को बेहतर और प्रॉपर उपचार देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस मौके पर निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, किशन नेगी, गौरव कैंथोला, रोमा सहगल मौजूद रहे।