निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने का मामले में लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियर निलंबित
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में शासन ने लोक निर्माण विभाग के लिए इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली जिले के थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे तीन इंजीनियर को संस्पेंड कर दिया है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पारदर्शी और जवाबदेह शासन की दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए और प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित की जाये।
हाल के महीनों में सरकार ने यह दिखा भी दिया है कि भ्रष्टाचार के साथ ही अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी।