हाथी के हमले से घायल हुए चालक की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
लक्ष्मणझूला। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तड़के हाथी के हमले से घायल चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने चालक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर निवासी सतेंद्र मंगलवार तड़के नीलकंठ की सवारियों के लिए मौनी बाबा तिराहे पहुंचा। इस दौरान जंगल से निकलकर आए हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में चालक सतेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया।
पुलिस और मौके पर जुटे लोग सतेंद्र को उपचार के लिए एम्स ले गए। एम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।