हाथी ने रोका पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला, पत्थर में चढ़कर बचाई जान
ऋषि टाइम्स न्यूज
कोटद्वार। सतपुली से कोटद्वार की ओर जा रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को एक आक्रामक हाथी ने रोक दिया। पूर्व सीएम समेत तमाम अन्य लोगों ने बडे पत्थर पर चढ़कर किसी तरह से जान बचाई।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहे थे। दुगडडा के पास अचानक एक हाथी ने उनके काफिले को रोक दिया। हाथी के आक्रामक तेवर को देखते हुए पूर्व सीएम के सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल सीएम को कार से उतारकर सुरिक्षत स्थान की ओर ले जाने लगे। तब ही हाथी ने भी उधर का रूख करना शुरू कर दिया जहां लोग सुरक्षित समझकर जा रहे थे।
पूर्व सीएम समेत सभी लोगों ने एक बड़े पत्थर में चढ़कर जान बचाई। सीएम समेत अन्य लोगों के सुरक्षित निकलने तक हाथी की नजर उन्हें फॉलो करती रही। बहरहाल, सभी लोग सुरक्षित हैं।