गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में छात्र संध चुनाव की तिथि तय
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। राज्य के सभी गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव सात नवंबर को होगा। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशलय की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में करीब 121 गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेज हैं। 21 शासकीय सहायता प्राप्त डिग्री/पीजी कॉलेज हैं। इन सब में एक ही दिन यानि सात नवंबर को छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि इस संबंध में हुई बैठक में सात नवंबर को छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय हुआ है। इससे सभी कॉलेजों को अवगत करा दिया गया है।