उत्तराखंड में 20 मार्च को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटांे पर चुनाव हेतु अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में आम चुनाव सात चरणों में होगा। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण यानि 19 अप्रैल को चुनाव होना है।
बताया कि पांचों सीटों पर चुनाव हेतु अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। 27 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। नामंकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी। 19 अप्रैल को मतदान होगा।
चार जून को मतगणना/ चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।