प्रो. दुर्गेश पंत बने यूकॉस्ट के महानिदेशक, कार्यभार संभाला
देहरादून। प्रो. दुर्गेश पंत यूकांस्ट के नए महानिदेशक होंगे। उन्होंने आज विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके सम्मुख पूर्व महानिदेशक डा. राजेंद्र डोभाल द्वारा की गई बेहतर पहल को बागे बढ़ाने की चुनौती होगा।
30 जून को महानिदेशक डा. राजेंद्र डोभाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से महानिदेशक पद रिक्त था। बुधवार को शासन उत्तराखंड मुक्त विश्वद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड आईटी के प्रो. दुर्गेश पंत को यूकास्ट का महानिदेशक नियुक्त कर दिया।
प्रो0 पंत पूर्व में उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र एवं उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र में निदेशक के पद पर रह चुके हैं। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में कार्य करने का अच्छा अनुभव है।
प्रो0 पंत के पास 30 वर्षो का अनुभव है एवं इनके नेतृत्व में यूकॉस्ट की बहुप्रतिक्षित साइंस सिटी परियोजना को प्रारम्भ कर टाइम पर पूर्ण कराने में अहम भूमिका रहेगी।
यूकांस्ट के महानिदेशक रहे डा. राजेंद्र डोभाल बेहतर प्रदर्शन की लंबी रेखा खींच चुके हैं। ऐसे में नए निदेशक प्रो. पंत के सम्मुख इससे और बेहतर काम करने की चुनौती होगी।