दुगडडा रोड पर धमका हाथी, लोगों ने भागकर बचाई जान
ऋषि टाइम्स न्यूज
दुगडडा। गजराज की वजह से कोट़द्वार-दुगडडा के बीच का सफर लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। यहां लोग जोखिम उठाकर यात्रा कर रहे हैं।
शुक्रवार की शाम को हाथी ने सड़क पर धमकर लोगों के प्राण सूखा दिए। वाहनों की ओर हाथी के तेजी से बढ़ते कदम से सकते में आए लोगों ने वाहनों से उतरकर भागकर जान बचाई। एक कार में दो बच्चों को परिजनों ने किसी तरह से बाहर निकाला।
दो दिन पूर्व ही इसी रोड पर हाथी ने एक बाइक सवार युवक को कुचलकर मार डाला था। हाथी के यूं ही सड़क पर आ धमकने से कोटद्वार-दुगडडा का सफर खासा जोखिम भरा हो गया है।