गंगा में डूबी तीन बच्चियां, दो की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। गंगा में नहाते वक्त तीन बच्चियां डूब गई। इसमें से एक को लोगों ने किसी तरह से बचा लिया। जबकि दो बच्चियां डूब गई। देर शाम एसडीआरएफ ने दोनों के शव बरामद कर लिए।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम चार बजे के बाद तीन बच्चियां नहाने के लिए गंगा स्थित शमशान घाट के पास पहुंचीं। यहां नहाते वक्त संतुलन बिगड़ने पर तीनों गंगा के तेज धारा की चपेट में आ गई। देखते ही देखते तीनों डूबने लगी।
आस-पास से लोगों ने मौके पर पहुंचकर अंजली पुत्री भगत बहादुर को किसी तरह से बचा लिया। जबकि दो बच्चियां गंगा में डूब गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के गोताखोंरो ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए। दोनों की शिनाख्त नेहा 13, पुत्री लोक बहादुर और अंजली 14 पुत्री दीपक के रूप में हुई है।