डा. पूजा नौडियाल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजी गई
ऋषि टाइम्स न्यूज
कोटद्वार। तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेटी डा. पूजा नौडियाल को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से नावजा गया। डा. पूजा सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय बालावाला, देहरादून में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं।
कोटद्वार स्थित बलभद्र सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षा और शोध में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और शोधकर्ताओं को साम्मानित किया गया। इसी में ऋषिकेश की बेटी डा. पूजा नौडियाल को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।
डा. पूजा को ये पुरस्कार ें जैव रसायन शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। डॉ.पूजा नौडियाल वर्तमान में सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय बालावाला, देहरादून में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के साथ ही उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है।