डा. निधि उनियाल ने दिया इस्तीफा, लोगों ने स्वास्थ्य सचिव को ठहराया जिम्मेदार
देहरादून। राज्य के स्वास्थ्य सचिव और उनकी पत्नी के व्यवहार से खफा दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. निधि उनियाल के इस्तीफे के बाद मामला गरमा गया है। स्वास्थ्य सचिव लोगों के निशाने पर हैं और सरकार को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं।
अखिल भारतीय स्तर की नौकरशाही की निरकुंशता राज्य के लोग उत्तराखंड राज्य स्थापना के दिन से भुगतते रहे हैं। राजनीतिक व्यवस्था नौकरशाही की सामने सरेंडर करती रही है। परिणाम अब अधिकारियों के परिवार भी राज्य के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं।
ताजा मामला दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रो. डा. निधि उनियाल का है। गुरूवार को डा. उनियाल को ओपीडी छोड़कर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की पत्नी को देखने उनके घर जाना पड़ा। आरोप है कि स्वास्थ्य सचिव की पत्नी ने डा. निधि के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।
इसके बाद सचिवालय ने पूरी मेडिकल कॉलेज को हिला दिया। डा. निधि पर सचिव की पत्नी से माफी मांगने का दबाव बनाना गया। वो नहीं मानी तो शाम तक उनका तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज कर दिया गया।
स्वाभिमानी डा. निधि उनियाल ने दबाव में आने के बजाए इस्तीफा देना ज्यादा अच्छा समझा। उन्होंने अपना इस्तीफा स्वास्थ्य सचिव को भेज दिया।
इस मामले में सोशल मीडिया में लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने और सुनने को मिल रही हैं। हैरानगी की बात ये है कि राज्य सरकार ने अभी तक इस प्रकरण पर मुंह तक नहीं खोला। पूर्व में भी आईएएस अधिकारियों के ऐसी हरकतों पर भी सरकारें चुप रही हैं।