डा. हरक सिंह रावत के दिल्ली दौर से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति
ऋषिकेश। दिग्गज नेता एवं कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। उनके दौरे को लेकर जितनी सीधी सपाट बातें निकलकर सामने आ रही हैं वो उनके राजनीतिक मिजाज से दूर-दूर तक मेल नहीं खाती।
डा. हरक सिंह रावत शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि जिस फलाइट में डा. रावत थे उसी में भाजपा के रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काउ और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हां, राज्य में इसको लेकर चर्चा खूंब हो रही हैं।
दोपहर तक ये बात सामने आई कि डा. रावत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा समेत तमाम बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली गए हैं। ये बात भी निकलकर सामने आई कि भाजपा उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपा चाहती है।
इस बात के सामने आते ही उत्तराखंड भाजपा के नेताओं के कान खड़े हो गए। तमाम बातें भी सामने आने लगी। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस पूरे मामले में अभी तक चुप्पी साधी है। रावत के समर्थक जरूर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत दे रहे हैं।