गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में अंतरसंकाय क्रीड़ा प्रतियोगिता
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में आयोजित अंतरसंकाय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
शनिवार को कॉलेज के क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रिंसिपल प्रो. डीपी भटट ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. पूनम रावत ने बताया कि अंतरसंकाय वॉलीबॉल छात्रा प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय तथा कला संकाय के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें कला संकाय की टीम विजेता रही।
अंतरसंकाय छात्र वॉलीबॉल में कला तथा वाणिज्य संकाय के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें कला संकाय की टीम विजेता रही। अंतरसंकाय शतरंज प्रतियोगिता में सोलह छात्र एवं चार छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता रहे वाणिज्य संकाय के छात्र अक्षत बी कॉम प्ेज तथा उपविजेता विज्ञान संकाय के छात्र आयुष बी एस सी पंचम सेमेस्टर।
खेल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ अफरोज इकबाल, डॉ राखी पंचोला, डॉ संजीब नेगी, किरण जोशी, डॉ संगीता रावत तथा श्री मनोज भूषण रहे।