फर्जीबाड़े के मामले में महिला अधिकारी बर्खास्त
देहरादून। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने और फिर प्रमोशन से आलाधिकारी पद तक पहुची महिला को शासन ने बर्खास्त कर दिया।
मामला बाल विकास विभाग का है। बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात लक्ष्मी टम्टा को शासन ने बर्खास्त कर दिया है।
उन पर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का आरोप है। कई स्तरों पर हुई जांच के बाद ये स्पष्ट हुआ कि उक्त अधिकारी विवाह से पूर्व लक्ष्मी पंत थी। विवाह के बाद उसने अपने नाम के साथ लक्ष्मी टम्टा लिखा।
इसके आधार पर जाति प्रमाण पत्र बना और लक्ष्मी सरकारी नौकरी पाने में सफल रही। विभिन्न स्तरों पर हुई जांच मे ये बात सामने आई कि लक्ष्मी अनारक्षित वर्ग से आती है। ऐसे में अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी है।