धामी सरकार में किसे मिलेगा दायित्व
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी की सरकार में दायित्व पाने के लिए भाजपा के नेताओं ने धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर जोर लगाना शुरू कर दिया है। हर सक्षम द्वार पर नेता हाजिरी लगा रहे हैं। ताकि उन पर बड़े नेताओं की नजरें इनायत हो सकें।
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। ऐसे में विधायकी का टिकट पाने से रह गए पार्टी के नेता सरकार में दायित्व की आस लगाए बैठे हैं। ऐसे कई नेताओं ने धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर जोर लगाना भी शुरू कर दिया है।
पिछली सरकार में दायित्व पाने से चूके कई नेता इस बार नए तरीके से अपनी बात को आगे रख रहे हैं। अधिकांश नेता बाया संघ भी अपनी बात सक्षम स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ नेता इस बात को रख रहे हैं कि उनकी हर बार उपेक्षा होती है।
इससे अलावा कुछ चंट चकड़ैत नेता भी एक बार फिर से दायित्वधारी बनने की लाइन में खड़े हैं। पिछली सरकार में किसी खास वजह से दायित्व झटकने में सफल रहे कई नेताओं की संभावनाएं इस बार कम दिख रही हैं।
बहरहाल, नेता, देहरादून से लेकर दिल्ली तक हर संभव द्वार पर इसके लिए दस्तक दे रहे हैं। दस्तक देने वालों में कुछ विधायक भी शामिल हैं। वजह धामी कैबिनेट में अभी तीन पद खाली हैं। पिछली सरकार में तीन पदो ं पर लंबे समय तक ताजपोशी न होने से पार्टी की खासी किरकिरी हुई थी।