धामी कैबिनेट ने 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसमें रज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर अब 60 के बजाए 65 साल तक राजकीय सेवा कर सकंेगे।
शनिवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में करीब एक दर्जन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सचिव शैलेश बगोली ने कैबिनेट में हुए निर्णयों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। इसमें राज्य में सेवा देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर अब 65 साल तक राजकीय सेवा कर सकेंगे। सहकारी समितियों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने पर भी कैैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
इसके अलावा उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण विधेयक 2024 को विधानसभा के पटल पर रखे जाने की अनुमति, पर्यटन नीति 2018 में संशोधन की मंजूरी, आवास विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न प्राधिकरणों में मिनिस्टीरियल वर्गीय संवर्ग में केंद्रीयित एवं अकंेद्रीयित सेवा के संबंध में, राज्य वित्त सेवा में सीधी भर्ती से चयनित अधिकारियों के व्यावसायिक प्रशिक्षण का अनुमोदन।
राज्य के सरकारी शिक्षक/ कर्मचारियों के वेतन खातांे को कारपोरेट सेलरे एकाउंट सुविधा देने, देहरादून में खाद्य विश्लेषणशाला की स्वीकृति, देहरादून जिले में स्थित महासू देवता का मास्टर प्लान के तहत विकास आदि प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई।