दीपम सेठ उत्तराखंड के नए पुलिस प्रमुख
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ राज्य के नए पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। उनकी छवि अनुशासन प्रिय पुलिस अधिकारी और जन समस्याओं के त्वरित निदान करने की है।
अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के लंबे समय बाद आखिरकार राज्य को नया पूर्णकालिक डीजीपी मिल गया। सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को डीजीपी के पद पर तैनात किया है। उन्होंने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है।
आईपीएस दीपक सेठ की गिनती राज्य के सुलझे हुए पुलिस अधिकरियों में होती है। उनकी छवि अनुशासन प्रिस और जन समस्याओं के त्वरित निराकरण करने वाले अधिकारी की है।
टिहरी के एसपी रहते ही हुए उन्होंने कानून व्यवस्था से लेकर जनता में पुलिस की छवि को बेहतर किया था। टिहरी जिले के लोग आज भी उनके एसपी कार्यकाल को याद करते हैं। उस दौर में उन्होंने शराब के अवैध करोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया था।