देहरादून के जिलाधिकारी ने किया चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
ऋषिकेश। देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर. राजेश ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि व्यवस्था की खामियों को दूर किया जा रहा है। यात्रियों के लिए सुविधाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा की एक-एक व्यवस्था पटरी से उतरी हुई हैं। श्रद्धालुओं को हर पड़ाव पर अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ा रहा है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में इसकी शुरूआत रजिस्ट्रेशन काउंटर से हो रही है। भारी गर्मी में लोगों को घंटों रजिस्ट्रेशन के लिए लगने में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है। बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है।
दरअसल, सरकार यात्रा की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ में एक-एक कैबिनेट मंत्री को भी उतारने की बात प्रचारित कर चुकी है।
ये बात अलग है कि दोनों मंत्री चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के नाम पर देहरादून से बाहर नहीं निकले। परिणाम जो व्यवस्थाएं सुधर सकती थी वो भी पटरी से उतर गई। सरकार के स्तर से आज दिन तक सुधार के नाम पर सिर्फ दावे हो रहे हैं।
बहरहाल, गुरूवार को देहरादून के डीएम डा. आर. राजेश और पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी तीर्थनगरी ऋषिकेश के दौरे पर रहे। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा व्यवस्था में सुधार के दावे किए। कुछ क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अभी तक किए गए कार्यों के बारे में भी बताया।
दावा किया कि अब व्यवस्थाओं को काफी हद तक सुधार दिया गया है। रजिस्ट्रेशन स्लॉट तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है। इन सबके बाद भी स्थिति में कोई सुधार न तो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिखा और न हीं यात्रियों की परेशानी ही कम हो रही है।
दरअसल, रजिस्ट्रेशन के नाम पर चारधाम यात्रा के साथ ऐसी मुश्किल जुड़ गई है कि श्रृद्धालु बगैर दर्शन के घर लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चारधाम यात्रा व्यवस्था में सुधार के आज किए गए दावों में अगले 24 घंटे में कैसे सुधार दिखता है।