देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में डकैती, हड़कंप
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस पर बदमाशों ने राजधानी देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम देते हुए ज्वैलरी शो रूम को पूरी तरह चट कर गए।
गुरूवार को देहरादून पुलिस पूरी तरह से राज्य स्थापना दिवस और वीआईपी मूवमेंट में लीन थी। पुलिस की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती डाल दी।
करीब 15 मिनट में बदमाशों ने शोरूम से सबकुछ समेटा और चलते बनें। बताया जा रहा है कि बदमाश ग्राहक बनकर आए थे।
शोरूम के कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने एक केबिन में बंद कर उनके हाथ बांध दिए थे।
बहरहाल, सूचना से राजधानी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तमाम सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई। मगर, देर शाम तक इस मामले में दून पुलिस के हाथ खाली ही थे।
बहरहाल, शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में डकैती से दून पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर यानि राष्ट्रपति के शहर में होने से पुलिस जरूर अलर्ट पर रही होगी। बावजूद बदमाश आसानी से डकैती को अंजाम दे गए।