देहरादून जिले में 14 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। भारी बारिश की पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार 14 अगस्त को जिले के एक से 12 वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी कंेंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में भारी बारिश की संभावना के मददेनजर रेड अलर्ट घोषित किया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के जिले के एक से 12 वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी कंेंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की। बताया कि जिला प्रशासन से मिले निर्देशों को सभी खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाया जा रहा है। ताकि निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सकें।