कर्मचारी/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। राज्य के कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की दर में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी। अब डीए 50 प्रतिशत हो गया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भी महंगाई भत्ते की दर बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी थी। इसी क्रम में चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने भी राज्य के शिक्षक/कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी।
अब राज्य के सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए 50 प्रतिशत हो गया है। डीए में हुई बढ़ोत्तरी एक जनवरी 2024 से लागू होगी। इसे चुनाव से पूर्व कर्मचारियों को सरकार का तोहफा माना जा रहा है।