क्रिकेटर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल
रूड़की। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ऋ़षभ पंत रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत नए साल पर रूड़की स्थित अपने घर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि नारसन के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि इसकी वजह कार पर आग लगना है। इसमें पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उपचार के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर/बल्लेबाज ऋ़षभ पंत को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं।