कोरोना अपडेटः 4964 नए केस, आठ की मौत एक्टिव केस 26 हजार के पार
देहरादून। राज्य में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 4964 नए केस और 2189 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। आठ लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 26950 पहुंच गई है।
शुक्रवार राज्य में 4964 नए केस और 2189 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26950 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत से अधिक है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चंपावत में 279, देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666 पौड़ी में 375, पिथौरागढ़ में 195, रूद्रप्रयाग में 44, टिहरी में 120, यूएसनगर में 485 और उत्तरकाशी में 85 नए मामले सामने आए।