कोरोना अपडेटः 3893 नए केस, एक्टिव केस 31 हजार के पार
देहरादून। पिछले 24 घंटे में 3893 नए केस और 38449 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। छह लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 31236 पहुंच गई है।
मंगलवार राज्य में 3893 नए केस और 3849 ल।ोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। छह लोगों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31236 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट करीब 14 प्रतिशत है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 189, चंपावत में 90, देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585 पौड़ी में 214, पिथौरागढ़ में 90, रूद्रप्रयाग में 108, टिहरी में 100, यूएसनगर में 290 और उत्तरकाशी में 84 नए मामले सामने आए।