कोरोना अपडेटः 1292 नए केस, पांच की मौत
देहरादून। पिछले 24 घंटे में 1292 नए केस और 294 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस पांच हजार से अधिक हो गए हैं।
सोमवार को राज्य में कोरोना के नए मामले हजार से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 1292 नए केस और 294 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। पांच लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5009 के पार पहुंच गई।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 36, बागेश्वर में 07, चमोली में 15, चंपावत में 07, देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी में 56, पिथौरागढ़ में 08, रूद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 28, यूएसनगर में 193 और उत्तरकाशी में 09 नए मामले सामने आए।