उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोटा, 24 घंटे में दो हजार से अधिक मामले
देहरादून। उत्तराखंड कोरोना की तीसरी लहर की जद में आ चुका है। पिछले 24 घंटे में 2127 नए केस और 416 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। एक्टिव केस की संख्या छह हजार के पार पहुंच गई है।
मंगलवार को राज्य में कोरोना के नए मामले दो हजार से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 2127 नए केस और 416 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6603 के पार पहुंच गई।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 04, चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35, यूएसनगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले सामने आए।