ऋषिकेश

ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला

ऋषिकेश। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते दोनों सरकार का पुतला फूंका।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के आहवान पर कांग्रेस के बैनर तले कैलाश गेट स्थित क्रांति चौक पर बढ़ती महंगाई भरष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियों के कारण बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की साथ ही केंद्र और राज्य सरकार पुतला फूंका।

कांग्रेसियों बढती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के विरोध मे ने बाजू में काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश भाजपा का फूंका पुतला’।

इस मौके पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा की डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल हो चुकी है। लगता है सरकार के दोनो इंजन विपरीत दिशा में चल रहे और विकास एक जगह ही रुका पड़ा है।

कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की भाजपा युवाओं को रोज़गार ि दलाने में नाकाम रही , 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोज़गार का सपना दिखाने वाली भाजपा ने युवाओं से रोज़गार छीनने का कार्य किया युवाओं ने ये ठान लिया है की चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस पार्टी की सरकार लानी है।

कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार के विरुद नारेबाज़ी की एवं भाजपा का पुतला दहन किया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा शैलेंद्र बिस्ट विजयपाल रावत महिला कांग्रेसी अध्यक्ष सरोज देवरानी विमला रावत मधु जोशी रामकुमार भतलिए बलबीर रोतेला चंदन पंवार त्रिलोकि नाथ तिवारी नंदकिशोर जाटव रोशनी देवी उमा ओबेरोई सतीश शर्मा सिंह राज (ऋषि)पोसवाल राहुल रावत इमरान सैफि विनोद कुलियाल मालती तिवारी स्वामी मुकेश वत्स जुगल किशोर जैनतमा भट्ट सुरती भंडारी सावित्री देवी बूरहॉन अली मीना रस्तोगी ओमप्रकाश मदन लाल राजेंद्र कोठरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *