एम्स में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे कांग्रेस नेता विजय सारस्वत
ऋषिकेश। एम्स, ऋषिकेश में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय सारस्वत भूख हड़ताल करेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन न होने पर वो मुकदमा दर्जा कराएंगे।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वियज सारस्वत ने कहा कि एम्स में आउटर्सोस एजेंसियों के स्तर से की जा रही उत्तराखंड के युवाओं की उपेक्षा समेत तमाम मामले उठाए। कहा कि आउट सोर्स एजेंसियां काम देने के नाम पर युवाओं का शोषण कर रही हैं।
यही नहीं उन्होंने एम्स में हुई कुछ स्थायी नियुक्तियों को लेकर भी सवाल खड़े किए। इसके अलावा तमाम खरीदों में जमकर मनमानी हो रही है। सामान का आना शिप से दिखाया गया। लोकल पर्चेज के नाम पर भी खूब घालमेल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश के तमाम मामलों की शिकायत पीएमओ से कर रहे हैं। यहां तैनात प्रभारी निदेशके सम्मुख भी ये मामले रखा जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एम्स में हुई नियुक्तियां,खरीद और आउट सोर्स को लेकर सीबीआई जांच की मांग करती है।
इस पर गौर होने पर वो आमरण अनशन करेंगे साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे। इस बहाने कांग्रेस नेता ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स में हो रही मनमानी पर दोनों सरकारें आंखें मूंदी हुए हैं।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. केएस राणा, महानगर अध्यक्ष सुधीर रावत, शैलेंद्र बिष्ट, एडवोकेट राकेश मियां आदि मौजूद थे।