ऋषिकेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

ऋषि टाइम्स न्यूज

छिद्दरवाला। कांग्रेस पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में चुनाव मजबूती के साथ लड़ने और परचम लहराने का दावा किया गया। इसमें पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी व रायवाला ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक छिद्दरवाला में उत्तरांचल वैडिंग प्वाइंट में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस जनों द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया गया ।

बैठक में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी मजबूती के मैदान में उतरेगी साथ ही संगठन के साथ लगातार कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को ही पंचायत चुनाव में प्राथमिकता दी जायेगी । भाजपा सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में आरक्षण में की गई गढबडी के लेकर प्रदेश की जनता भाजपा से नाराज़ है और इसलिए कई लोगों ने न्यायालय की शरण भी ली गई ।

इस चुनाव में लगातार देरी होना भाजपा के हार का डर है इसलिए जल्दबाज़ी में गलत आरक्षण के साथ चुनाव करवाये जा रहे हैं लेकिन हम जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए कहेंगे ।साथ ही इस भ्रष्ट सरकार की कूटनीतियों से आम जनता अब थक चुकी है और पंचायत चुनाव में इनको इनकी असली जगह दिखाएगी व पंचायत चुनाव में ही यह तय हो जाएगा कि आगे में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि आम जनता इस तानाशाह सरकार से थक चुकी है जहां महिलाओं को महंगाईयों का सामना करना पड़ रहा है अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह सरकार निरंतर महंगाईयों को बढ़ाने का काम कर रही है बस उनके हर चुनाव में झूठे वादे झूठे जुमले से आम जनता को बहकावे में लाने का काम करते हैं लेकिन अब आम जनता ने ठाना है पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक इस झूठी फरेबी सरकार को भागने का काम करेंगे और जो जनता के हित में कार्य करती थी वह कार्य करेगी कांग्रेस पार्टी को लाने का काम करेंगे ताकि जितनी भी भाजपा सरकार द्वारा झूठे जुमले झूठे वादे कर आम जनता को परेशान करने का काम किया है वह कांग्रेस पार्टी दूर करेगी।

बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, ब्लॉक कांग्रेस का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार, शार्दूल नेगी, पूरण चन्द रमोला, अल्का क्षेत्री, सुनीता बंसल, विजय बिष्ट, सूरत सिंह रांगड़, रवि राणा, हरभजन चौहान, राकेश कंडियाल, किशोर सिंह, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, मदन शर्मा करतार नेगी, शाहिद अली, सूरज भट्ट, ललित बहुगुणा, राजेंद्र बिष्ट, मुकेश, राहुल, दौलत सिंह, राम सिंह रमोला, बाबूलाल, सूरत सिंह, राहुल सेनी, शाहरुख, रोहित नेगी, जितेन्द्र कुमार, तेजपाल कलूडा, आशा सिंह, हरि सिंह राणा, के के थापा, कमल रावत, विजय रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *