उत्तराखंड

कांग्रेस ने हरिद्वार में वीरेंद्र रावत और नैनीताल में प्रकाश जोशी को टिकट दिया

ऋषि टाइम्स न्यूज

देहरादून। कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर वीरेंद्र रावत और नैनीताल सीट पर प्रकाश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है। इस तरह से उक्त दो सीटों के टिकट को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया।

कई दिनों की माथापच्ची के बाद आखिरकार शनिवार को कांग्रेस ने राज्य की हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया। नैनीताल के प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।

हरिद्वार में कांग्रेस को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इच्छा से टिकट देना पड़ा। रावत ने अपने बेटे की मजबूत पैरवी की। इस सीट पर टिकट को लेकर कई अन्य के नाम भी चर्चा में थे। हरिद्वार जिले के एक विधायक पर भी दांव लगाने की बात चल रही थी। मगर, हुई पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मन की।

नैनीताल सीट पर कांग्रेस ने युवा नेता प्रकाश जोशी पर दांव खेला। प्रकाश जोशी को राहुल गांधी का नजदीकी माना जाता है। इस तरह से अब पांचों सीटों की चुनावी जंग में कांग्रेस के सेनापति तय हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *