उत्तराखंड

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 को दून में, तैयारियों में जुटे कांग्रेसी

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रथम उत्तराखंड दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने कमर कस ली है।

गुरूवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर के अध्यक्ष राकेश सिंह मिया, वरिष्ठ नेता राजपाल खरोला और जयेंद्र रमोला ने तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत की। कहा कि 28 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे देहरादून में सभा को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के मुददों को आवाज देंगे। इसमें युवा, रोजगार, महिला सुरक्षा, विकास आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

कांग्रेस नेताओं ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड को बरबाद करके रख दिया है। भ्रष्टाचार चरम पर है। श्री केदारनाथ मंदिर से सोना गायब हो गया। सरकार इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है। युवा और महिलाएं उपेक्षित हैं। बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है।

भाई भतीजावाद चरम पर है। विधानसभा नौकरी घोटाले को सरकार ने पूरी तरह से दबा दिया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी इस मामले में मुखर होना पड़ेगा।

एक सवाल के जवाब में कहा कि चारों पीठों के शंकराचार्यों ने अयोध्या में अधूरे निर्माण में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया कि भाजपा और संघ धर्म और आस्था को इवेंट बना रही है ताकि लोगों का ध्यान सरकार की असफलता से हटाया जा सकें।

इस मौके पर विजय पाल रावत, सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, मनोज गुसाईं, बीएस पयाल, सरोज देवराड़ी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *