करन माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस की कमान, आर्य बनें नेता प्रतिपक्ष
देहरादून। करन माहरा उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष और भुवन कापड़ी सदन में कांग्रेस पार्टी के उपनेता होंगे।
रविवार को कांग्रेस हाईकमान के स्तर से हुए ऐलान के मुताबिक करन माहरा को पार्टी ने उत्तराखंड कांग्रेस की कमान सौंपी है। वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा सौंपा गया है।
खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले युवा नेता भुवन कापड़ी को उपनेता बनाया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने तीनों पद राज्य के एक ही मंडल के हिस्से में दिए। गढ़वाल मंडल के हिस्से एक भी पद नहीं आया। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।