कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ा
देहरादून।उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके पार्टी छोड़ने की कयास विधानसभा चुनाव के बाद ही लगाए जाने लगे थे।
सेना के एक सफल और योग्य अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड की राजनीति में खास कमाल नहीं दिखा सकें। गंगोत्री विधानसभा सीट पर कर्नल अपनी जमानत भी नहीं बचा सकें। इसकी आशंका पहले से ही व्यक्त की जा रही थी।
चुनाव के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी में ज्यादा नहीं रह सकेंगे। इसकी बड़ी वजह ये थी कि आम आदमी पार्टी ने भी उन्हें साइड करना शुरू कर दिया था।
बुरी तरह से चुनाव हारने के बाद पार्टी ने कोठियाल को तवज्जो देना कम कर दिया था। हाल ही में प्रदेश संगठन में हुए फेरबदल में भी उनके राय नहीं ली गई थी। कर्नल कोठियाल को पार्टी से बाहर आने का मौका मिल गया।
बुधवार को उन्होंने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। कर्नल कोठियाल का अगला कदम क्या होगा अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।