शिक्षकों के समय से स्कूल न पहुंचने की सीएम पोर्टल पर शिकायत
ऋषि टाइम्स न्यूज
रानीपोखरीा। डोईवाला ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय इठारना गडूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं के समय से स्कूल न पहुंचने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।
ग्रामीण शिक्षकों के समय स्कूल न पहुंचने से खासे नाराज हैं। जनप्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की गई है। बावजूद इसके हालात न सुधरने से ग्रामीण मनोज रावत ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
शिकायत में कहा गया है कि स्कूल में तैनात शिक्षक/शिक्षकाएं समय से स्कूल नहीं पहुंचंी। इससे नौनिहालों की पढ़ाई के साथ-साथ समय से संबंधित अनुशासन अनुलपालन भी नहीं हो रहा है।
खंड शिक्षाधिकारी मंजू भारती ने बताया कि इस प्रकार की कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है तो सूचना मिलते ही मामले को देखा जाएगा।