ऋषिकेश

नकल विरोधी कानून के लिए सीएम धामी का ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने जताया आभार

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीर्थनगरी आगमन में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं स्वावगत अभिनंदन के साथ ही नकल विरोधी कानून के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

वृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां पहुंचे थे। मुनिकीरेती स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश में युवाओं की भावनाओं के अनुरूप सख्त नकल विरोधी कानून लाने के लिए महापौर ने उनका आभार जताया।

मेयर ने बताया कि युवाओं की भावनाओं को समझते हुए जिस प्रकार से उत्तराखंड सरकार द्वारा इतने कम समय पर यह नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है, इससे राज्य के नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कड़े नकल विरोधी कानून से राज्य के युवा पूरी तरह से संतुष्ट एवं आश्वस्त हैं तथा आगामी परीक्षाओं हेतु उत्साहित हैं।

युवाओं का व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है। सभी अभ्यर्थी पूरे उत्साह एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। नकल विरोधी कानून आने के बाद नकल माफिया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं कर सकेंगे। इस दौरान दीपक धामीजा भाजपा जिला महामंत्री, टिहरी जिला जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, इंद्रा आर्या (महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष), कपिल गुप्ता, पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, अनिता रैना, मनीष बनवाल, राकेश भट्ट (मडल अध्यक्ष ), गौरव कैंथोला ( मंडल महामंत्री) , संजय व्यास, राजेश कोठियाल, जयंत शर्मा आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *