शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मंडलीय बैठक 27 को देहरादून में
ऋषिकेश। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक 27 नवंबर को देहरादून में बुलाई गई है। इसमें मंडलीय पदाधिकारियों/ कार्यकारिणी सदस्यों और सभी जिलों के पदाधिकारियों का प्रतिभाग अनिवार्य किया गया है।
उत्तराखंड वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ-शिक्षा विभाग की मंडलीय बैठक 27 नवंबर को परेड ग्राउंड स्थित संघ भवन में बुलाई गई है। मंडलीय अध्यक्ष प्रकाश स्वरूप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी मंडलीय पदाधिकारियों/कार्यकारिणी सदस्यों और जिलों के पदाधिकारियों का प्रतिभाग करना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में संघ के मंडलीय अधिवेशन/चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की विभिन्न लंबित मांगों पर चर्चा के साथ ही विभिन्न मुददों पर रणनीति बनाई जाएगी।