नवंबर/ दिसंबर में होंगे निकाय चुनाव
ऋषि टाइम्स न्यूज
नैनीताल। राज्य में निकाय चुनाव नवंबर/दिसंबर में होंगे। सरकार ने हाइकोर्ट में इस आशय को शपथ पत्र प्रस्तुत किया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि 25 अक्तूबर तक राज्य में निकाय चुनाव करा लिए जाएंगे। शुक्रवार को सरकार ने शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा 10 नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 25 दिसंबर तक निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।