त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः विभिन्न पदों के लिए 63812 नामांकन
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। राज्य के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 63812 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामंाकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों 24 और 28 जुलाई को प्रस्तावित हैं। दोनों चरणों के लिए रविवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कुल 63812 लोगों ने नामांकन पत्र भरे।
जिला पंचायत के 358 पदों के लिए 1907, बीडीसी के 2974 पदों के लिए 11629, ग्राम प्रधान के 7499 पदों के लिए 22028 और ग्राम पंचायत सदस्य के 55587 पदों के लिए 28248 ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने इसकी पुष्टि की। बताया कि नौ जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया जाएगा। 10/ 11 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेेंगे।