त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः 24 और 28 जुलाई को मतदान, 31 को परिणाम
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नया शिडयूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक 24 और 28 जुलाई को मतदान और 31 जुलाई को चुनाव की मतगणना/ परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में 10 और 15 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने थे। आरक्षण के मसले को लेकर हाईकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर स्टे लगा दिया था। शुक्रवार को कोर्ट द्वारा स्टे खारिज करने और नया शिडयूल जारी करने के निर्देश के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम को नए सिरे से घोषित कर दिया है।
इसके मुातबिक राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों 24 और 28 जुलाई को होंगे। मतगणना/ चुनाव परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। प्रथम चरण और द्वितीय चरण के लिए नामांकन दो जुलाई से पांच जुलाई तक कराया जा सकेगा। सात जुलाई से नौ जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 और 11 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन 14 जुलाई को और दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को होगा।

