उत्तराखंड

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए आधा दर्जन नाम चर्चा में

ऋषिकेश। उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री का खेल फिर से शुरू हो गया। करीब आधा दर्जन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। भाजपा हाईकमान किसके नाम पर मुहर लगाता है ये देखने वाली बात होगी। दरअसल, स्पष्ट बहुमत पाने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को खटीमा की जनता ने सिरे से नकार दिया।

सत्ता में आने के बाद कौन होगा मुख्यमंत्री के सवाल से बचने के लिए भाजपा ने मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। युवा चेहरे के नाम उन्हें खूब प्रोजेक्ट किया। धामी ने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उन्हें बड़ी-बड़ी उपमाएं दी। ये उपमाएं खटीमा के मतदाताओं को पसंद नहीं आई।
धामी सात हजार के बड़े अंतर से चुनाव हार गए। परिणाम फिर से चर्चा शुरू आखिर कौन होगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री।

बहरहाल, धामी के चुनाव हारने के बाद एक फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री। क्या खटीमा में हार चुके धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। एक नवनिर्वाचित विधायक ने उनके लिए सीट छोड़ने तक का ऐलान कर दिया। पार्टी हाईकमान तक धामी के नाम की जोरदार पैरवी हो रही है।

इसके अलावा करीब आधा दर्जन दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं। इसमें चौबटटाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, मसूरी के विधायक गणेश जोशी, नरेंद्रनगर के विधायक सुबोध उनियाल और हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के नाम शामिल हैं।

एक बड़े राजनीतिक संदेश के लिए पार्टी महिला विधायक का नाम भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *