चारधाम यात्राःयात्रा मार्गों का सन्नाटा समाप्त होने में लगेगा वक्त
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर रोक भले ही हट गई हो, मगर यात्रा मार्गों का सन्नाटा समाप्त होने में अभी वक्त लगेगा।
चारधाम यात्रा पर लगी रोक के हटने से राज्य के लोग खुश हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यात्रा जोर पकड़ेगी। हालांकि मिल रही सूचनाएं इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि इसमें दो सप्ताह का वक्त लग सकता है।
देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा पर आने की इच्छुक लोगों को तमाम व्यवस्थाएं करने में सप्ताह भर से अधिक का समय लगेगा। एसओपी के मुताबिक व्यवस्थाएं बनाना भी मुश्किल से कम नहीं है। इसका असर भी यात्रा पर देखने को मिल सकता है।
कुल मिलाकर अक्तूबर प्रथम सप्ताह से यात्रा जोर पकड़ सकती है। इस दौरान स्थानीय कारोबारी भी अपनी व्यवस्थाएं बना लेंगे। चारधामों में धर्मशालाएं, लॉज, होटल को ऑपरेशनल करने में भी इतना वक्त लगेगा। कुल मिलाकर अभी चारधाम यात्रा मार्गों का सन्नाटा समाप्त होने में वक्त लगेगा।
चारधाम यात्रा के जानकार लोग भी ऐसा ही मानते हैं। यात्रा के प्रारंभिक स्थल तीर्थनगरी ऋषिकेश में अभी चारधाम यात्रा को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है। हालांकि परिवहन कंपनियां तैयार हो चुकी हैं। रोटेशन का कार्यालय सज चुका है।
हर किसी को चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को इंतजार है।