आठ जुलाई तक टाल दें चारधाम यात्रा
ऋषि टाइम्स न्यूज
पौड़ी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि फिलहाल ऋषिकेश से चारधाम यात्रा को टाल दें।
आपदा प्रबंधन की दृष्टि से राज्य शासन और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। चारधाम यात्रा मार्ग को लेकर यात्रियों को अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि सात और आठ जुलाई को गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में भारी से भारी वषा की संभावना है।
उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों से अपील की कि सात और आठ जुलाई को ऋषिकेश से चारधाम यात्रा के लिए प्रस्थान न करें। मौसम साफ होने का इंतजार करें।