उत्तराखंड

चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देवस्थानम एक्ट की वापसी के ऐलान पर चारधामों के तीर्थ पुरोहितों ने खुशी व्यक्त की। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने इसके लिए सीएम मा आभार व्यक्त किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि सरकारी चारधाम देवस्थानम एक्ट को वापस लेगी। इस घोषणा से एक्ट का विरोध में आंदोलनरत तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी और धर्मानुरागियों ने राहत की सांस ली।

देर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों से तीर्थ पुरोहित सीएम धामी का आभार व्यक्त करने के लिए राजधानी देहरादून पहुंचे। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने सीएम का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, सचिव हरीश डिमरी, युवा महापंचायत के अध्यक्ष प्रशांत भटट, देवेंद्र शर्मा, केदारनाथ पोस्ती, उमेश पोस्ती, अखिलेश कोटियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *