चंपावत विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित
देहरादून। राज्य की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव 31 मई को होगा। मतों की गिनती तीन जून को होगी। इस सीट पर भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनाव लड़ना तय है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तराखंड, उड़ीसा और केरल की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। उत्तराखंड की चंपावत सीट पर 31 मई को वोट डाले जाएंगे। तीन जून को मतों की गिनती होगी।
चुनाव के लिए नोटिफिकेशन चार मई को होगा। 11 मई को नामांकन की अंतिम तिथि होगी। 16 मई को नाम वापस लिया जा सकेगा। इस तरह से चंपावत उपचुनाव का शिडयूल जारी हो गया हैं
उल्लेखनीय है कि कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद उक्त सीट रिक्त घोषित हुई थी। यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनाव लड़ना तय है। जबकि कांग्रेस समेत अन्य दल अब प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे।