चंपावत उपचुनावः मुख्यमंत्री धामी ने किया नामांकन, विकास का किया वादा
चंपावत। चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को प्रस्तावित उपचुनाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने क्षेत्र के विकास का वादा किया।
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने रोड शो किया। रोड शो के माध्यम से नामांकन स्थल पर पहुंचे धामी ने करीब 12 बजे पर्चा भरा। इस मौके पर उनके से साथ पूर्व पूर्व विधायक कैलाश गहतोडी और पार्टी के अन्य नेता थे।
नामांकन के बाद आयोजित सभा में मां शारदा, गोलज्यू महाराज, गुरू गोरखनाथ, आदि को प्रणाम करते हुए क्षेत्र के विकास की बात कही। सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मौके पर पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री अजय भटट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री गणेश जोशी, रेखा आर्य, डा. धन सिंह रावत, चंदनराम दास, सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय टम्टा आदि मौजूद थे।