चमोली में बड़ा हादसा, 15 की मौत
गोपेश्वर। चमोली में सीवर ट्रीटमंेंट प्लांट में करंट फैलने से 15 लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतक के परिवार वालों को सरकार ने पांच-पांच लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि हादसा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ। प्लांट मंे अचानक तेज तेज धमाके के साथ करंट फैल गया। इस दौरान एक के बाद एक इसकी जद में आ गए। इसके साथ ही यहां चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
शासन ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। धामी देहरादून से मौके के लिए रवाना हुए। मगर, मौसम खराब होने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत मौके लिए रवाना हो गए हैं।