उत्तराखंड

उत्तराखंड की राजनीति में फिर से सीबीआई

ऋषि टाइम्स न्यूज

देहरादून। लंबे समय के बाद उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सीबीआई की एंट्री हुई है। सीबीआई 2016 में हुए स्टिंग ऑपरेशन की जांच को आगे बढ़ा रही है।

मामला 2016 के स्टिंग का है। इस स्टिंग में पूर्व सीएम हरीश रावत काफी कुछ कहते सुने जा रहे हैं। 2016 के बाद उत्तराखंड में 2017 का चुनाव हुआ। 2022 का चुनाव भी हो गया। 2019 में लोक सभा का चुनाव हुआ और अब 2024 में लोक सभा चुनाव फिर से होने वाला है।

चुनाव के परिणाम क्या रहे बताने की जरूरत नहीं है। हां, राज्य के लोगों को स्टिंग ऑपरेशन खास याद नहीं है। हां, ये मामला सीबीआई की फाइल में पूरी तरह से जिंदा है। सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत और मौजूदा विधायक उमेश कुमार और मदन सिंह बिष्ट के वॉयस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी किया है।

खास बात ये है कि पूरे पांच साल हर सिंह भाजपा में रहे और अब फिर से कांग्रेस में हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव में इस केस को लेकर खास कुछ नहीं सुनाई दिया। अब लोक सभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड की राजनीति में सीबीआई की एंट्री को लेकर राजनीति भी होेने लगी है।

आने वाले समय में इसको लेकर कई बातों का सामने आना भी तय माना जा रहा है। इसको लेकर तमाम प्रकास की बातें भी होने लगी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *